लखीमपुरखीरी, जून 27 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में चल रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़े का समापन हो गया। जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाना था। नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई, साथ ही भारत की विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा अंशिका सोनी, रिया पटेल, एनसीसी की छात्रा भगवती ने अपने विचार प्रस्तुत किए और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने भाषण, पोस्टर, निबंध, स्लोगन विविध प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान...