गिरडीह, जुलाई 18 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के अंतर्गत कोदम्बरी में मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने गुरुवार को पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार निराला ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। स्वच्छ और पृथ्वी पर पर्यावरण का संतुलन बना रहे, इसलिए पौधा लगाना आवश्यक है। इस दौरान स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान भी छात्रों से किया गया। इस बात पर जोर दिया की पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी रक्षा भी करनी होगी। जिससे पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। बताया कि आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।

हिंदी ह...