गंगापार, नवम्बर 16 -- विकास खंड कौंधियारा के जारी सड़वा खुर्द स्थित सृजन एकेडमी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस में भव्य और गरिमामय लैंप लाइटिंग समारोह का आयोजन किया गया। नर्सिंग पेशे की पवित्र परंपरा का प्रतीक यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए एक नए सफर की शुरुआत लेकर आया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसी के साथ नर्सिंग प्रशिक्षण से जुड़े पवित्र दायित्व को निभाने का विद्यार्थियों ने संकल्प लिया। लैंप लाइटिंग के दौरान छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को ग्रोथ देते हुए पेशेवर जिम्मेदारियों और मानवीय सेवा के मूल्य को अपनाने का संदेश दिया। इस भावपूर्ण क्षण ने समारोह को विशेष और यादगार बना दिया। कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी लोगों का मन मोहा। देशभक्ति गीत, आकर्ष...