रुडकी, फरवरी 6 -- बिशम्बर सहाय मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने जीवन संस्कार नशा मुक्ति केंद्र और पुनर्वास केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरान संस्थान के सचिव चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास होता है। मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि नशीली दवाओं का प्रयोग हमारी युवा पीढ़ी में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसकी रोकथाम अनिवार्य है। इस अवसर पर नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य सुनील सिंह, हरेंद्र, संतोष, परवीन, शिक्षक-शिक्षिकाएं और नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...