सहारनपुर, जनवरी 1 -- नववर्ष के अवसर पर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और नए साल का स्वागत श्रद्धा एवं आस्था के साथ किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने उज्ज्वल भविष्य, अच्छी शिक्षा, करियर में सफलता तथा परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। गुरुवार को नकुड रोड स्थित श्री बनखंडी महादेव मंदिर, में बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर अंबाला रोड स्थित श्री अखंड सत्संग भवन मंदिर अंबाला रोड स्थित अष्टभुजा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने शांत वातावरण में भगवान के दर्शन किए और नववर्ष को सकारात्मक सोच व नई ऊर्जा के साथ शुरू करने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों का कहना था कि नए वर्ष की शुरुआत ईश्वर की आराधना से करने से...