रिषिकेष, अप्रैल 22 -- तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने ऋषिकेश में धरती को संवारने का संकल्प भी लिया। मंगलवार को ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य एसएस भण्डारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें मिलकर कार्य करना है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बनाए रखने के संदेशों से युक्त सामूहिक गीत और विभिन्न मॉडल, पेंटिग्स के जरिए विद्यार्थियों का जागरूक करने का प्रयास किया। आवास-विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पृथ...