प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- प्रतापगढ़। दिलीपपुर के छीटपुर स्थित डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही देखी। 36 छात्रों का एक दल विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही देखने के लिए लखनऊ गया। इस दौरान बच्चों ने मानसून सत्र की कार्यवाही को देखकर नया अनुभव प्राप्त किया। प्रबंधक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण से बच्चों को लाभ मिलता है। शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय की प्रशासिका इति पांडेय, ज्ञानेंद्र शुक्ल, अभिषेक शर्मा एवं नीलम गुप्ता भी शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...