संभल, नवम्बर 8 -- भारतीय संस्कृति और संस्कारों के प्रति नई पीढ़ी में जागरूकता जगाने के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा जनपद के 184 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित कराई गई। इस भव्य आयोजन में लगभग 12,000 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा का मकसद विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं, नैतिक मूल्यों और जीवन आदर्शों के प्रति समझ विकसित करना है। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को जिलेभर के 184 परीक्षा केंद्रों पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। गायत्री सेवाश्रम संचालिका सविता गर्ग ने बताया कि इस पहल से युवाओं में संस्कार, नैतिकता और समाजसेवा की भावना को नया बल मिलेगा। विद्यार्थी इस सांस्...