देहरादून, मई 5 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को तीन दिवसीय उत्तरांचल युवा फेस्ट का शानदार आगाज हुआ। इस दौरान विवि परिसर को पूरी तरह से सजाया गया था। जबकि छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक परेड के जरिए देश व विदेश की संस्कृति की झलक दिखाई। देर रात तक विवि परिसर में गीत संगीत की धूम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी,कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि, उपाध्यक्ष अंकिता जोशी,अनुराधा जोशी,कार्यकारी निदेशक डा. अभिषेक जोशी और उप कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि ने रिबन काटकर व गुब्बारे उड़ाकर किया। जितेंद्र जोशी ने कहा कि ये आयोजन छात्रों को भारतीय संस्कृति के साथ ज्ञान परंपरा से तो रूबरू कराएगा ही, साथ ही उनके हुनर को नई पहचान भी देगा। इस दौरान राजस्थान, नार्थ ईस्ट, बंगाल, पंजाब,यूपी,हरियाणा व उत्तराखंड सहित कई राज्यों और कुछ देशों के छात्र ...