विकासनगर, मई 26 -- भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सोमवार को डाकपत्थर और हरबर्टपुर में तिरंगा शौर्य रैली निकाली गई। दोनों ही जगहों पर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर भारत माता के जयकारे लगाए। रैली में विधायक मुन्ना चौहान ने भी शिरकत की। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण से तिरंगा रैली निकाली। रैली सरस्वती विहार, डांडा बस्ती , डाकपत्थर रोड, नेहरू मार्केट, डाकपत्थर चौक, अस्पताल रोड, तिकोना पार्क, नई यमुना कॉलोनी से होते हुए विद्यालय प्रांगण में ही समाप्त हुई। रैली में शामिल क्षेत्रीय विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए नरसंहार का बदला बेहतरीन तरीके से लिया, जिसका दुनिया ने भी लोहा माना। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है, जिसने...