पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत कालेजों और परिषदीय विद्यालयों में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जीवन परिचय पर प्रकाश डालकर उनके बारे में बच्चों को बताया गया। मरौरी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू में बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर के जीवन से प्रेरणात्मक विचारों को ध्यान में रखकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिये जाने के लिए संकल्पात्मक शपथ का आयोजन किया गय। प्रार्थना सभा में सभी बच्चों, विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों द्वारा शपथ ग्रहण की गई। प्रधानाध्यापिका सय्यदा ने स्कूली बच्चों को शिक्षा, समानता और बंधुत्व पर जोर दिया। उनके अनुसार, शिक्षा ही एक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है। संगठन से ताकत मिलती है और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जरूरी है। शपथ ...