बहराइच, अप्रैल 30 -- तेजवापुर, संवाददाता। विकासखंड तेजवापुर के सबलापुर स्थित डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया गया।एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने लोगों को नुक्कड़ नाटक,पोस्टर प्रतियोगिता व रैली के माध्यम से जागरूक किया। जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों को टीकाकरण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। संस्था डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला व नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य हरीश नागर ने बताया कि विश्व टीकाकरण सप्ताह प्रतिवर्ष 24 से 30 अप्रैल तक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में इम्यूनाइजेशन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए बढ़ावा देने तथा सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर मैनैजर आस्था शुक्ला,शिक्षक आलोक शुक्ला,फूलचंद्र डावरिया,मोहम्...