देहरादून, फरवरी 27 -- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में टर्निंग प्वाइंट स्कूल के छात्र-छात्राओं को झाझरा स्थित विज्ञान धाम का भ्रमण करवाया। संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने बताया कि वह हर साल बच्चों को उनके मानसिक विकास के लिए कहीं ना कहीं ऐसी जगह ले जाते हैं, जहां बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान भी अर्जित हो। इस बार उन्होंने विज्ञान धाम का कार्यक्रम बनाया और उसमें बच्चों को तारामंडल, सौर मंडल, 3डी मूवी के जरिए विज्ञान से संबंधी जानकारी दी गई। कहा कि विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए विज्ञान धाम का क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र सबसे सटीक जगह है, साइंस पार्क में वैज्ञानिक नियमों पर आधारित इंटरेक्टिव बाहरी प्रदर्शनी की कुछ आकर्षक विशेषताएं हैं। इनमें ग्रेविटी चेयर, व्हिस्परिंग गार्डन, म्यूजिकल बार, स...