गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड की ओर से मंगलवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज व सावित्री हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में आपदा प्रबंधन और उपायों का प्रशिक्षण और मॉकड्रिल किया गया। दोनों संस्थानों के 800 छात्र-छात्राओं ने हवाई हमले में बचाव के तरीके को जाना। प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव, हवाई हमले से बचाव और रेस्क्यू के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें हवाई हमले से अलर्ट करने वाले सायरन के संकेत, रेस्क्यू के समय टू हैंडशीट, थ्री हैंडशीट, फोर हैंडशीट विधि बताई गई। वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने कहा कि जागरूक इंसान ही अपना और अपने सगे संबंधियों का बचाव कर सकता है। मॉकड्रिल के जरिए संभावित खतरों से बचाव और तैयारियों को भी देखा जा रहा है ताकि ...