अमरोहा, जून 13 -- जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के संयोजन में विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल के 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और किशोरों को बाल श्रम से रोकना रहा। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई संग खेलकूद आदि में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रोजेक्टर कोर्डिनेटर चंदन प्रसाद, कार्यक्रम अधिकारी विशाल गौरव, बूंदी सिंह, नवनीत सिंह आदि मौजूद रहे। मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...