मथुरा, नवम्बर 27 -- कृष्ण गंगा लाल दरवाजा सरस्वती शिशु मंदिर के जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने श्रीजी एग्रो प्रोडक्ट का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण कर चावल तैयार किये जाने की तकनीकी विधि का चावल मिल का अवलोकन कर जानने और समझने का प्रयास किया। मिल स्वामी भारत भूषण सिंघल ने बच्चों को धान की सफाई, धुलाई व चावल निर्माण की विधि से तकनीकी रूप से अवगत कराया। संस्थापक लक्ष्मीनारायण सिंघल ने बच्चों की उत्सुकता के दृष्टिगत प्रसन्नता व्यक्त की। सह व्यवस्थापिका चारु सिंघल ने संचालन करते हुए बच्चों की ज्ञानवर्धक खेलों में सहभागिता करा उनसे सामान्य ज्ञान के अनेक प्रश्न पूछे और सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर बसंत सिंघल, प्रधानाचार्य दीपेश कुमार श्रीवास्तव, प्रबंध समिति अध्यक्ष महेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रमनलाल गुप्ता, उमेश अग्रवाल, अम...