गढ़वा, सितम्बर 7 -- बड़गड़ , प्रतिनिधि। स्थानीय हार्मोनी इंग्लिश मीडियम इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर छात्र छात्राओं ने विद्यालय को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम छात्रों ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत गान गाकर स्वागत किया। उसके बाद प्रिंसिपल नायला अम्ब्रिन ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मौके पर प्रिंसिपल ने कहा कि गुरु, शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते आ रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने, आगे चल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही विद्यालय का उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं न...