अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज महाविद्यालय के मिनी आडिटोरियम में सोमवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज, राज नारायण सिंह विभाग सह प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जत्थेदार सरदार भूपेंद्र सिंह और प्रो. सुनीता गुप्ता ने गुरु तेग बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया। प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने गुरु तेग बहादुर के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष मानवता, राष्ट्रीयता का साहसिक उदाहरण है l इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजनारायण ने गुरू तेग बहादुर के जीवन और संघर्ष विषय पर छात्र- छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने गुरु बहादुर को याद करते हुए छात्रों में भी ...