औरैया, नवम्बर 4 -- जनता महाविद्यालय अजीतमल में सोमवार को द्विदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में खेल भावना, अनुशासन और भारतीय संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली। समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ प्राचार्य अरविंद कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उपेंद्र त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में संतुलन, सहिष्णुता और सामूहिकता का भाव विकसित करते हैं। हार-जीत को समान रूप से स्वीकार करना ही सच्ची खेल भावना है। एथलेटिक्स, गोला फेंक, वॉलीबॉल, लंबी कूद, बैडमिंटन, रिले रेस, क्विज, वाद-विवाद, निबंध लेखन और रंगोली सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निर्णायक...