मुरादाबाद, जून 3 -- हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया। इस दौरान सभी ने एक-एक पौधा लगाया और समाज को संदेश दिया कि मनुष्य जीवन के लिए पेड़-पौधे बहुत ही अमूल्य हैं। वृक्ष हमारे प्राण दाता हैं, इसलिए इनकी देखरेख बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य नन्हे सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं की ओर से आयोजित ये कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक है। हमें इससे सीख लेनी चाहिए। विद्यालय के पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर कुशाग्र राज, सरिता सिंह, कनक वर्मा, मानव, मयंक, अभिनव यादव, प्रशांत चौहान, शिवम सैनी, समीर, नेहा, रिया, खुशी, कली पाल, रोशनी, मोनिका, आशु, उज्ज्वल, रोहित ढल, मो. हसन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...