घाटशिला, अक्टूबर 13 -- मुसाबनी। बी डी एस एल सरस्वती शिशु/ विद्या मन्दिर में विद्यालय में गठित इको क्लब द्वारा कबाड़ से जुगाड़ आईडिया पर आकर्षक कूड़ेदान निर्माण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा षष्ठ से कक्षा दशम तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने टीम बनाकर विभिन्न बेकार पड़ी सामग्रियों का इस्तेमाल करके रंग- बिरंगे अर्थपूर्ण संदेशों के साथ कूड़ेदान का निर्माण किया। इस अवसर पर कक्षा दशम के छात्र शिव शंकर प्रमाणिक ने युवा पीढ़ी को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छ परिवेश स्वस्थ मन और शरीर का निर्माण करता है।, यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने परिवेश को साफ़-सुथरा और स्वच्छ रखें। कक्षा षष्ठ की छात्रा फूलों ने बताया कि हमें अपनी कक्षाओं, गलियारों और खेल के मैदानों को कूड़ा-कचरा मुक्त रखना चाहिए, उन्होंने समाज ...