टिहरी, फरवरी 15 -- केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग के 81 छात्र-छात्राओं ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर पुरी शंकराचार्य जगद्गुरु निश्चलानंद सरस्वती और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज से भेंट कर बौद्धिक जिज्ञासाओं का समाधान किया। महाकुंभ की आध्यात्मिक, बौद्धिक यात्रा में शामिल छात्र हिमांशु पांडेय, विमलेश छात्रा पूजा नेगी, कीर्ति बड़ौदिया, माधुरी आदि के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ यात्रा से उनके मन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। परिसर की ओर से की गयी व्यवस्था की भी उन्होंने प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...