पौड़ी, अक्टूबर 17 -- शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा के तहत आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, नाटक आदि विधाओं की सतरंगी छटा प्रस्तुत की। जीआईसी पौड़ी के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव का उद्घाटन विधायक राजकुमार पोरी ने किया। उन्होंने छात्र छात्राओं के बीच इस प्रकार के कार्यक्रमों को छात्रों के विकास के लिए जरूरी बताया। कला उत्सव के तहत एकल नृत्य (शास्त्रीय) में सेंट थॉमस कांवेंट स्कूल की पावनी बहुगुणा, समूह नृत्य (लोकनृत्य) में राइंका पौड़ीनगर के हर्षित, आरजू, पूनम व सुप्रिया की टीम जबकि समूह गायन में राइंका श्रीनगर के उर्वशी व टीम के साथ ही वादन समूह में राइंका मुंडनेश्वर प्रथम रहे। एकल गायन व संगीत वादन में राजी...