बोकारो, जुलाई 30 -- बोकारो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरा चास के छात्र-छात्राओं ने शिक्षिका पर काम करवाने और नहीं करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही स्कूल से मिलने वाली निःशुल्क साइकिल के लिए पैसे मांगने जैसे कई आरोप लगाया है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि साइकिल देने के एवज मे शिक्षिका ने पैसे मांगे। इसके अलावा थाली गिरने पर छात्र की पिटाई कर दी। इस संबंध में विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधीक्षक के बोकारो में नहीं रहने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है। इस घटना के विरोध में छात्र-छात्राएं डीईओ ऑफिस पहुंचे। जहां छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्कूल की शिक्षिका की शिकायत की। छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इस मामले को लेकर बुधवार को संबंधि...