बिजनौर, जुलाई 9 -- लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही मुहिम एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हम सभी को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत अपने-अपने घरों पर एक-एक पेड़ अवश्य लगाना है। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को उनके घरों पर लगाने के लिए पौधे भी वितरित किए। कार्यक्रम में कुलवेंद्र सिंह,समित कुमार, रोहित कुमार, शिखा रानी, अनूपा रानी, कावेंद्र सिंह, सुधांशु शर्मा, रेशु अलंकार, पवनलाता, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...