प्रयागराज, नवम्बर 4 -- अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईआरटी) में मंगलवार को राजकीय हाईस्कूल बिरजी औराई भदोही के डॉ. वीके मिश्रा तथा राजकीय हाईस्कूल वारीपुर डीह भदोही के वीके सिंह के नेतृत्व में लगभग 200 बच्चों के ग्रुप ने शैक्षिक भ्रमण किया। संस्थान के चीफ प्रॉक्टर एसपी गौतम, छात्र कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश तथा डीन छात्र कल्याण अधिकारी उमा शंकर वर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रयोगशाला तथा लेक्चर हॉल का भ्रमण कराया और डिप्लोमा तथा डिग्री डिविजन की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया। संस्थान के निदेशक डॉ. विमल मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...