अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर जगह-जगह शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। साथ ही शिष्यों ने अपने गुरुओं से आशीर्वाद लेते हुए उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया। नगर के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में संस्थान के निदेशक प्रो.धनंजय सिंह ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में प्रो.विशाल सिंह चंदेल, डॉ सूर्य प्रकाश सिंह, डॉ सुधाकर त्रिपाठी, अमित कुमार राय, डॉ प्रभुदत्त द्विवेदी व अन्य मौजूद रहे। उधर नगर के सिग्मा ट्यूटोरियल्स के छात्रों ने एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन कर अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रब...