उरई, दिसम्बर 5 -- कुसमिलिया। डकोर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मुहाना के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र छात्राओं को बारहवीं के बाद अपना कैरियर बनाने के लिए सुझाव दिए गए। जैसे नौकरियां, डिप्लोमा, ट्रेनिंग इत्यादि की जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं द्वारा कैरियर से सबंधित स्टॉल जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक,व्यापार,नर्स लेब टेक्नीशियन, सिविल ऑफिसर, इत्यादि कैरियर हब कक्षाओं में लगाए गए। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुहाना की प्रधानाचार्य निशा दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर मालार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य निशा दुबे ने छात्र छात्राओं को बताया कि बारहवीं के बाद कैसे अपना आगे का कैरियर बनाए और अपने जीवन में कैसे सफलता हा...