गिरडीह, अक्टूबर 15 -- डुमरी। पीएनडी जैन हाई स्कूल इसरी में उषा मार्टिन विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को दसवीं बोर्ड के बाद अपनी इच्छा और योग्यता के आधार पर कोर्स के चयन की जानकारी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य जैन ने कहा कि हम सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर हैं। इसके पूर्व भी देवेश कुमार देव के निर्देशन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध चिकित्सकों और शिक्षाविदों द्वारा वेबिनार के माध्यम से विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग की गई है। उषा मार्टिन विश्वविद्यालय से आए करियर काउंसेलर आशीष कुमार एवं विक्की कुमार ने दसवीं के बाद किए जाने वाले विभिन्न कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी छात्र-छ...