बुलंदशहर, मई 18 -- जिलाधिकारी/नियंत्रक एवं उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा नरौरा के निर्देश पर तथा प्रभारी डिबाई प्रखंड के नेतृत्व में त्रिवेणीदत्त ब्रह्मचारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डिबाई एवं उसकी सीबीएसई विंग में हवाई हमले एवं परमाणु रेडिएशन से बचाव विषयक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में सुरक्षा के उपायों जैसे हवाई हमले की पहचान, ब्लैकआउट प्रक्रिया, एयर रेड सायरन का महत्व, सुरक्षित निकासी मार्ग एवं आश्रय स्थलों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता बरतने और आत्मरक्षा हेतु तैयार करना था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान करीब 1500 छात्रों को व्यवहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिसमें उन्होंने पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ भाग लिया। प्रधा...