पीलीभीत, जून 3 -- बालाजी निजी आईटीआई सैदपुर में स्वैच्छिक रक्तदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने का संकल्प दिलाया गया। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ.परीक्षित सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान के फायदों के बारे में विस्तार से बताया। उनके द्वारा रक्तदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी दी कि एक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष हो तथा जिनका वजन 45 किलो से ऊपर हो तथा जिसका हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक हो। वह व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान के द्वारा एक यूनिट से तीन व्यक्तियों को जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति अन्य लोगों की तुलना में कैंसर, हार्ट अटैक व हाई बीपी आदि रोग होने की संभावना कम हो जाती है। का...