बोकारो, सितम्बर 21 -- कथारा, प्रतिनिधि। शनिवार को केबी कॉलेज बेरमो में एनएसएस ईकाई ने प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवारा की शुरुआत की। प्राचार्य ने स्वच्छता शपथ छात्र छात्राओं को दिलवाकर पखवाड़ा का उद्घाटन किया। कहा कि आइए मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाए और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ भारत भेंट दें। प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने बताया स्वच्छता ही सेवा पखवारा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। विभिन्न तरह की कार्यक्रम संचालित कर स्वच्छ भारत की परिकल्पना को मूर्त रुप दी जाएगी। डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भविष्य के लिए देश के संकल्प को प्रदर्शि...