मऊ, सितम्बर 17 -- रानीपुर। रानीपुर अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बलिराम चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बलिराम चन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि आप सभी अपने घर के आस पास साफ सफाई रखे। साथ ही दूसरों को स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया। सप्ताह में दो घंटे स्वयं श्रमदान कर और लोगों को भी प्रेरित कर देश को स्वच्छ बनाएं रखने में योगदान देने की अपील किया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम नामांकित 279 के सापेक्ष 216 बच्चे उपस्थित रहे। इस मौके पर मु.अयूब खान, अभिषेक सिंह, ओम प्रकाश, बसंत वैष्णव, प्रदीप कुमार, लल्लन, श्यामा शर्...