रिषिकेष, नवम्बर 1 -- एम्स ऋषिकेश में विश्व स्ट्रोक दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीपीआर पर व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र भी हुए। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आम लोगों सहित टीन एज के छात्र-छात्राओं को स्ट्रोक से बचाव और इसके खतरों के प्रति आगाह किया। साथ ही उन्हें मरीजों को सीपीआर देने के गुर भी सिखाए गए। एम्स ऋषिकेश में विश्व स्ट्रोक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में देहरादून के साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में सीपीआर के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर लोगों को सीपीआर देने की विधि समझायी गयी और स्ट्रोक जागरूकता पर लाभप्रद जानकारियां दी गईं। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि जीवनशैली में सुधार के माध्यम से स्ट्रोक के जोखिम को काफी हद तक कम क...