विकासनगर, जून 4 -- जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन पर दस दिवसीय स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन आर एंड जेड टेक्नोलॉजी जम्मू के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुशील जलाली ने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों और संकाय सदस्यों को सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया। कार्यक्रम के तहत सभी प्रतिभागियों को पांच प्रोजेक्ट डिजाइन करने का लक्ष्य दिया गया जिनको सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन के विभिन्न मापदंडों पर सफलतापूर्वक परखा गया। वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ने कहा कि भारत सरकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन फैसिलिटी के लिए स्किल्ड मैनपॉवर प्रदान करने के लिए जेबीआईटी संस...