देहरादून, मई 26 -- ग्राफिक एरा में पहुंचे उत्तराखंड के चर्चित इन्फ्लुएंसर्स ने सोमवार को छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने के अवसरों पर जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को सोशल मीडिया की दुनिया से परिचित कराना और इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को उजागर करना था। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग की जरूरतों से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छा इन्फ्लुएंसर बनने के लिए पैशन और लगन का होना बहुत जरूरी है ताकि अपनी कहानी लोगों तक पहुंचाई जा सके। इन्फ्लुएंसर्स मीट में उत्तराखंड के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स विकास रावत, दीपक कार्की, गरिमा, प्रियांक आ...