बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- खुर्जा। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय के कला संकाय में सोमवार को एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के गुर सिखाए। कला संकाय के सभाकर में वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य में व्यक्तित्व विकास विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ सतीश शर्मा ने कहा कि व्यक्तित्व का सकारात्मक विकास आचार, विचार और संस्कारों को आत्मसात करने से होता है। दिन प्रतिदिन बदल रहे सामाजिक मूल्यों से व्यक्तित्व विकास प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में व्यक्तित्व निर्माण विद्यार्थियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। डॉ. जागेश मलिक ने बताया कि किस तरह छात्राएं पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह करके अपनी विशिष्ट पहचान बना सकती हैं। डॉ. नरेंद्र सिंह ने क...