चम्पावत, फरवरी 4 -- पाटी। पाटी के इंडस नेशनल स्कूल में जिला विधिक प्राधिकरण चम्पावत की ओर से साईबर क्राइम संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मनोज गहतोड़ी की अध्यक्षता में तथा नारायण गहतोड़ी के संचालक में हुये कार्यक्रम में पीएलवी केशर सिंह फर्त्याल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को साईबर क्राइम की जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मोबाइल गेम से दूर रहने,सोशल मीडिया के शिकार होने से बचने की जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आनंद कुमार, ज्योति शर्मा,हेमा जोशी आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...