बाराबंकी, मई 7 -- बाराबंकी। साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिले भर में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सुभाष आदर्श इंटर कॉलेज, कुरौली,में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या फिर साइबर अपराध पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करें। जिससे ठगी की गई धनराशि को समय रहते होल्ड कराया जा सके। पुलिस टीम ने छात्रों को यह भी बताया कि बैंक कभी भी केवाईसी अपडेट करने के लिए फोन पर व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, सीवीवी या पिन नंबर नहीं मांगता। यदि इस तरह की कोई कॉल आए तो अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें। छात्...