बिजनौर, नवम्बर 29 -- लोकप्रिय इंटर कॉलेज में साइबर क्राइम एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश दीपक सिंह ने कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को साइबर अपराधों से बचाव तथा सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, ओटीपी शेयरिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा तथा संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा दोनों ही विषय विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ग्राम प्रधान राजीव कुमार ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को जिम्मेदार एवं सतर्क नागरिक बनने की प...