बिजनौर, दिसम्बर 15 -- चांदपुर। नवोदय विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सीओ देश दीपक सिंह द्वारा साइबर अपराध एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीओ देश दीपक सिंह ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार, ऑनलाइन ठगी के नवीन तरीकों, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ओटीपी/पासवर्ड की गोपनीयता तथा डिजिटल लेन-देन में आवश्यक सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गई। यातायात नियमों के अंतर्गत सड़क पर सुरक्षित चलने के तरीके, पैदल चलने वालों के नियम, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग व गलत दिशा में वाहन चलाने से होने वाले दुष्परिणामों तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन ...