शामली, फरवरी 25 -- द गोल्ड पब्लिक स्कूल में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस के साइबर विशेषज्ञ द्वारा एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। मंगलवार को नगर के दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित द गोल्ड पब्लिक स्कूल में सेमिनार के दौरान साइबर सेल की प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा शर्मा ने फेक न्यूज़, साइबर धोखाधड़ी, सोशल मीडिया की सुरक्षा, और पासवर्ड प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की। छात्रों को बताया गया कि ऑनलाइन ठगी से कैसे बचा जाए, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए यूपी पुलिस की हेल्पलाइन और डिजिटल संसाधनों का उपयोग कैसे किया जा सकता है। कार्यक्रम में...