देहरादून, जनवरी 8 -- कोतवाली पुलिस ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।उन्होंने सोशल मीडिया फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी को लेकर अलर्ट रहने की बात कही। गुरुवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस टीम द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों,सोशल मीडिया फ्रॉड,ऑनलाइन ठगी के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने फेक कॉल,फर्जी लिंक,ओटीपी व पासवर्ड शेयर करने से होने वाले नुकसान,डिजिटल अरेस्ट,साइबर बुलिंग विषय पर व्याख्यान दिया। फेक सोशल मीडिया अकाउंट,ऑनलाइन गेमिंग व मोबाइल ऐप से होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज, ई-मेल अथवा लिंक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण, ओटीपी...