मऊ, सितम्बर 10 -- मऊ। मेरा युवा भारत मऊ के तत्वावधान में डीसीएसकेपीजी कॉलेज में मंगलवार को भारत सरकार की विशिष्ट योजनाओं पर आधारित जनपदीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं और समाज के विभिन्न वर्गों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी एवं विकासपरक योजनाओं से जोड़ना और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मेरा युवा भारत मऊ की उप निदेशक राशि मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने बताया कि किस प्रकार सरकार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदाता बनने की दिशा में प्रोत्साहित कर रही है। अंकित कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन की उपलब्धियों और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। सुजीत सिंह ने आयुष्मान भारत योजना की उपयोगिता, इससे जुड़े ल...