कन्नौज, नवम्बर 12 -- कन्नौज । बुधवार को माया देवी इंटर कॉलेज, सरायमीरा में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी और टीएसआई आफाक खान ने छात्रों को यातायात नियमों की अहम जानकारी दी। छात्रों को सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने, मुड़ते समय संकेत देने, और दुर्घटना के समय घायलों की मदद करने की सलाह दी गई। टीएसआई आफाक खान ने बताया कि साल 2024 में बिना हेलमेट के 30 हजार लोगों की मौत हुई, जिनकी उम्र 18 से 34 वर्ष के बीच थी। उन्होंने मोबाइल फोन और नशे की हालत में वाहन चलाने के खतरों की जानकारी दी तथा "गोल्डन आवर" की अहमियत समझाई। शिविर में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यातायात पुलिस की बातों से प्रेरित हुए। कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...