विकासनगर, फरवरी 25 -- चकराता, संवाददाता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में मंगलवार को करिअर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। प्राध्यापकों ने कहा कि जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है, उसके अनुसार अपने विषयों का चयन करें। गलत विषयों का चयन करने पर आपका भविष्य दिशाहीन हो सकता है। मुख्य वक्ता समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. यशवीर सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को बताया कि अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सच्ची लगन, कड़ा परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ सही विषयों के चयन पर ध्यान देना अनिवार्य है। जब तक किसी भी विषय पर अपने मन को केंद्रित करके मेहनत नहीं करेंगे, तब तक हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष शरण ने छात...