विकासनगर, दिसम्बर 29 -- सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को परिवहन विभाग ने ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज होरावाला में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों की जानकारी दी। बताया कि यातायात नियमों का पालन अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और सुरक्षा को सर्वोपरि मानें। परिवहन कर अधिकारी महावीर सिंह नेगी ने कहा कि जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने पैदल चलने के नियम, फुटपाथ का उपयोग, जेब्रा क्रॉसिंग पर सड़क पार करने, और वाहन यात्रा के दौरान आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...