गाजीपुर, जुलाई 16 -- नंदगंज। शहीद स्मारक इण्टर कॉलेज में बुधवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दस्तक अभियान और संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर दिया गया। संचारी रोग के विषय में गौरव प्रताप सिंह और गिरीश चौबे ने विस्तृत जानकारी प्रदान की। संचारी रोग पर पर्यावरणीय स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता सुरक्षित पीने का पानी, खुले में शौच का नुकसान, बुखार खतरनाक हो सकता है। बुखार होने पर क्या करें, क्या न करें के विषय में छात्र-छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर वीरेन्द्रनाथ राम, प्रधानाचार्य उदय राज और शिक्षक, शिक्षकाएं उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...