झांसी, नवम्बर 12 -- कस्बा स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के बैनर तले किशोर स्वास्थ्य मंच 2025 का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व प्रधान लिपिक रणधीर सिंह यादव बाबूजी ने की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मंच के तहत मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। छात्रों ने स्वास्थ्य से जुड़े विविध प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी ज्ञानवर्धक प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंस, द्वितीय स्थान अमित कुमार तथा तृतीय स्थान प्रियंका शिवहरे ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. सचिन यादव, डॉ. नेहा दुबे, डॉ. सरोज श्रीवास, ऑप्टोमेट्रिस्ट सुधीर एवं फिजियोथैरेपिस्ट हरिओम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...