जहानाबाद, फरवरी 13 -- योग व आयुर्वेद को पाठ्यक्रम में अपनाकर श्रेष्ठ भारत के निर्माण में भूमिका निभाएं युवा भारत के तत्वाधान में विद्यार्थी संस्कार शिविर एवं प्रात: योग कक्षा का आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता। पतंजलि योग समिति युवा भारत के तत्वाधान में विद्यार्थी संस्कार शिविर एवं प्रात: योग कक्षा का आयोजन किया गया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से जिले में आए युवा भारत केंद्रीय प्रभारी स्वामी कौशल देव एवं विश्व देव ने जिले के श्याम नगर स्थित योग प्रचारक राकेश कुमार द्वारा संचालित योग शिविर में विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का प्रदर्शन कर उनसे होने वाले लाभों के बारे में उपस्थित दर्जनों योग प्रेमियों को अवगत कराया गया। दूसरे चरण में डीएवी और पीपीएम स्कूल जाकर वहां के छात्र-छात्राओं को शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक उन्नति में योग की भूमिका पर विशेष प्रका...